Thursday, December 19, 2019
New
जीत पक्की 2
तो मिस्टर शर्मा के बहुत जोर देने पर राधिका ने पुरी बात बताई की उसका अंतराष्ट्रीय चैंिपयन बनने का सपना टूट गया तो मिस्टर शर्मा ने कहा की तुम जानती हो कि तुम्हारा अंतराष्ट्रीय चैंपियन बनने का सपना पुरा हो सकता है तो राधिका ने पुछा कैसे तो उन्होनें कहा शतरंज खेल कर तो वह समझी नही ंतो उन्होनें कहा कि 6 महिनों बाद शतरंज की अंतराष्ट्रीय चैपिंयनशिप होने वाली है
तुम अभी से तैयारी शुरू कर दो तो राधिका ने कहा कि मुझे शतरंज खेलना नहीं आता तो मिस्टर शर्मा ने कहा कि मै तुमको शतरंज खेलना सिखउगा और मिस्टर शर्मा राधिका को रोज सुबह-शाम शतरंज खेलना सिखाने लगे तो राधिका ने कुछ ही दिनों में शतरंज खेलना सीख गयी और वह दिन भी आ गया कि राधिका अंतराष्ट्रीय चैपियनशिप मे विनर बन गयी तो राधिका बहुत खुश थी तब मिस्टर शर्मा ने कहा की तुम अंतराष्ट्रीय शतरंज चैपियन इसलिए बनी क्योंकि तुम्हारी जिद थी अंतराष्ट्रीय चैपिंयन बनने की और जो जिद करता है अपने काम में अपने पेशन में वह हमेशा जीतता है। और मैने तुम्हारी लगन बैडमिंटन खेलते वक्त देखी थी।
हम जो भी काम करते है उसमें लगन होना जरूरी है तभी हम कार्य में सफल हो सकते है ऐसे ही लगन के कारण इतने सारे आविष्कार हुए है तो जो भी कार्य करो दिल से करो, जिद से करो, लगन से करो आप सफल होगें।

About Quick Know Hindi
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of alistarbot is to provide the best quality blogger templates.
Motivational Story
Labels:
Motivational Story
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment