जीत पक्की 2 - Our Hindi Story

Latest

Our Hindi Story ब्लोग में आपको मिलेगी मोटिवेशनल कहानीयॉ जो की आपकी जीवन में एक नई उर्जा लाएगी। जितने भी सफल व्यक्तियों में सभी की सामान्य तौर पर एक ही आदत देखी गई है। मोटिवेशन कहानियॉ पड़ने की।

Sponsor

Thursday, December 19, 2019

जीत पक्की 2

जीत पक्की

तो मिस्टर शर्मा के बहुत जोर देने पर राधिका ने पुरी बात बताई की उसका अंतराष्ट्रीय चैंिपयन बनने का सपना टूट गया तो मिस्टर शर्मा ने कहा की तुम जानती हो कि तुम्हारा अंतराष्ट्रीय चैंपियन बनने का सपना पुरा हो सकता है तो राधिका ने पुछा कैसे तो उन्होनें कहा शतरंज खेल कर तो वह समझी नही ंतो उन्होनें कहा कि 6 महिनों बाद शतरंज की अंतराष्ट्रीय चैपिंयनशिप होने वाली है
Motivational Story


 तुम अभी से तैयारी  शुरू कर दो तो राधिका ने कहा कि मुझे शतरंज खेलना नहीं आता तो मिस्टर शर्मा ने कहा कि मै तुमको शतरंज खेलना सिखउगा और मिस्टर शर्मा राधिका को रोज सुबह-शाम शतरंज खेलना सिखाने लगे तो राधिका ने कुछ ही दिनों में शतरंज खेलना सीख गयी और वह दिन भी आ गया कि राधिका अंतराष्ट्रीय चैपियनशिप मे विनर बन गयी तो राधिका बहुत खुश थी तब मिस्टर शर्मा ने कहा की तुम अंतराष्ट्रीय शतरंज चैपियन इसलिए बनी क्योंकि तुम्हारी जिद थी अंतराष्ट्रीय चैपिंयन बनने की और जो जिद करता है अपने काम में अपने पेशन में वह हमेशा जीतता है। और मैने तुम्हारी लगन बैडमिंटन खेलते वक्त देखी थी। 
हम जो भी काम करते है उसमें लगन होना जरूरी है तभी हम कार्य में सफल हो सकते है ऐसे ही लगन के कारण इतने सारे आविष्कार हुए है तो जो भी कार्य करो दिल से करो, जिद से करो, लगन से करो आप सफल होगें।


सलाह सब से लों Powerfull Motivational Story


No comments:

Post a Comment

Sponsor