सलाह सब से लों - Our Hindi Story

Latest

Our Hindi Story ब्लोग में आपको मिलेगी मोटिवेशनल कहानीयॉ जो की आपकी जीवन में एक नई उर्जा लाएगी। जितने भी सफल व्यक्तियों में सभी की सामान्य तौर पर एक ही आदत देखी गई है। मोटिवेशन कहानियॉ पड़ने की।

Sponsor

Sunday, December 15, 2019

सलाह सब से लों

सलाह सब से लों

एक तालाब में दो मछुआरे मछली पकड़ रहे थे । पहले मछुआरे के काटे में एक बड़ी मछली फॅस गयी फिर धीरे-धीरे छोटी बड़ी मछलियॉ फॅसती चली गयी दुसरे मछुआरे के काटे में एक भी मछली नही फसी तो वह थोड़ा निराश हुआ तो पहले मछुआरे ने मदद के लिए कहॉ तो दुसरे मछुआरे ने मना कर दिया और फिर कॉटे को तालाब में डाला तो एक बड़ी मछली उसके काटे में फॅस गयी तो दुसरे मछुआरे ने कुछ  देर उस मछली को देखा और फिर तालाब में फेक दिया पहले मछुआरे को हैरानी हुई पर उसने कुछ कहा नहीं 
Motivational Story

फिर एक के बाद एक बड़ी मछली दुसरे मछुआरे के काटे में फॅसती चली गयी और वह कुछ देर देखता और तालाब में फेक देता तो पहले मछुआरे से रहा नहीं गया वह बोला की तुम्हारे पास बड़ी-बड़ी मछलियॉ फॅस रही है।
Motivational Story


 और तुम हो की वपस तालाब में फेक दे रहे हो तो दसरे मछुआरे ने कहा कि मेरे पास छोटा बर्तन है, और मछलिया बड़ी है जो मेरे बर्तन में नहीं आती इसलिए मैने बड़ी मछली फेक दी मैं छोटी मछली की तलाश में हु जो कि मेरे बर्तन में आ जाए जिसे मे पका सकू । पहले मछुआरे ने माथा पकड़ लिया और कहा कि तुम काट कर भी पका सकते थे। 
इसलिए कहॉ गया है कि कभी-कभी दुसरे से भी सलाह लेना चाहिए

डर के आगे जीत है।

No comments:

Post a Comment

Sponsor