अमिताभ ने इस तरह कई बार रातभर खुले रहने वाले कैम्पस कॉर्नर के रेस्तराओं में टोस्ट खाकर दिन गुजारे और सुबह फिर काम की खोज शुरू।
अमिताभ यह प्रतिज्ञा करके बंबई आए थे कि घर से कोई मदद नहीं लेंगे। अमिताभ जब बंबई आएए तब तक बंटी स्वयं ही मद्रास से स्थानांतरित होकर बंबई में कोलाबा की एक लॉज में आकर ठहर गए थे। पहली दो फिल्मों की कमाई से आखिर कितने दिन काम चल सकता था। अ पहली दो फिल्मों की कमाई से आखिर कितने दिन काम चल सकता था। अब तो रहने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे ।
वे अपने माता.पिता की एक परिचित शंकरीबाई खेतान के मरीन ड्राइव स्थित मकान में रहने लगेए लेकिन वह जगह फिल्मी क्षेत्र से दूर पड़ती थी। ऐसे संकट के समय हास्य अभिनेता मेहमूद के भाई अनवर अलीए जिन्होंने ष्सात हिन्दुस्तानीष् फिल्म में अमिताभ के समान ही एक रोल किया थाए फरिश्ते की तरह मदद को आए।
![]() |
Motivational Story Click Here |
वे अंधेरी में मेहमूद भाईजान के बंगले के एक फ्लैट में रहते थे। मेहमूद ने उन्हें एक लाल जगुआर गाड़ी भी दे रखी थी। अमित भी अनवर के साथ रहने लगे थे। दोनों काम की तलाश में एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो साथ.साथ ही जाया करते थे।
ऋषिकेश मुखर्जी से अमिताभ बच्चन का परिचय अब्बास साहब ने ही कराया था। वे उन्हें लेकर ऋषिदा की बांद्रा स्थित खोली पर गए थे। कहा था. ष्यह मेरे परिचित हरिवंशराय बच्चन का लड़का है। इसने मेरी फिल्म ष्सात हिन्दुस्तानीष् में बहुत अच्छा काम किया है।
यह काम की तलाश में है। इसे अपनी किसी फिल्म में काम जरूर दीजिए। उन दिनों ऋषिकेश मुखर्जीअनद बनाने की सोच रहे थे। इस कहानी को उन्होंने राजेंद्रकुमार से लेकर जेमिनी के एसण् वासन तक को सुनाया था। तब सभी ने कहा था. इसमें रोमांस नहीं है।
हीरो के सामने कोई हीरोइन नहीं है। किशोर कुमार और शशिकपूर से भी उन्होंने संपर्क किया थाए पर बात बनी नहीं। तभी राजेश खन्ना इस फिल्म में काम करने के लिए अचानक तैयार हो गए। अब उन्हें डॉक्टर की भूमिका के लिए किसी
![]() |
Motivational Story Click Here |
अभिनेता की जरूरत थी और ऐसे में अब्बास साहब अमिताभ को लेकर उनके पास पहुँचे थे। इसके बाद उन्होंने ष्सात हिन्दुस्तानी फिल्म भी देख डाली और इस नतीजे पर पहुँचे कि बाबू मोशाय की अंतर्मुखी भूमिका के लिए अमिताभ का जन्म हुआ है।
बच्चन को असल कामयाबी13 फिल्मों बाद 1973 में आई फिल्म जंजीर में मिली और इस फिल्म में उन्होंने अपना पहला लीड रोल निभाया था और ये फिल्मके उस समय की सबसे ज्यादा सफल फिल्म साबित हुई
और इस फिल्म की मदद से अमिताभ बच्चन रातो रात सुपरस्टार बन गए और लोग उन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से पहचान ने लगे बस यहीं से अमिताभ बच्चन की फ़िल्मी करियर की सफलता शुरू हो गई और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक अदालत और अमर अकबर एंथनी जैसी कई सुपरस्टार हिट फिल्मों में काम किया।
Click Here
No comments:
Post a Comment