डर के आगे जीत है। - Our Hindi Story

Latest

Our Hindi Story ब्लोग में आपको मिलेगी मोटिवेशनल कहानीयॉ जो की आपकी जीवन में एक नई उर्जा लाएगी। जितने भी सफल व्यक्तियों में सभी की सामान्य तौर पर एक ही आदत देखी गई है। मोटिवेशन कहानियॉ पड़ने की।

Sponsor

Monday, December 16, 2019

डर के आगे जीत है।


डर के आगे जीत है।


एक गॉव के पास एक गुफा थी उस गुफा के बारे में गाओ के लोगो में भय था। कि उस गुफा में जो भी जाता है, वह वापस नहीं आता वह गयाब हो जाता है। उस गुफा के आस-पास भी कोई व्याक्ति नहीं जाता था। ऐसे ही समय बितता गया तभी एक युवक के मन में गुफा का रहस्य जानने की इक्षा हुई। कि अगर सब व्यक्ति गयाब होकर आखिर जाते कहा है। तो उसने गुफा में जाने का निश्चय किया, जब यह बात गॉव वालोें को पता चली तो सब ने मिलकर उस युवक को समझया की वह जो भी जाता है वह लौट कर नहीं आता तो तुम क्यांे जाना चाहते हो वह जाकर अपनी जान गवाओगे
Motivational Story


डर के आगे जीत है।


पर वह युवक नहीं माना और आखिर में वह युवक गुफा में चला गया वह गुफा के द्वार पर पहुचा तो अन्दर देखने पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
Motivational Story

डर के आगे जीत है।

वह हिम्मत कर के धीरे-धीरे अन्दर जाने लगा ज वह काफी दुर पहुच गया तो कुछ हाथ उसे धक्का देने लगे पर वह उन हाथों को हटाते हुए अन्दर जाने लगा फिर दुर उसे रोशनी दिखी  वह रोशनी की तराफ जाने लगा
Motivational Story

डर के आगे जीत है।


तो वह देखता है कि वह तो दुसरा ही जगह का रास्ता है, जह एक दरवाजा था जिससे रोशनी दिखाई दे रही थी । जब उस युवक ने अन्दर देखा तो उसे वह जगह बहुत अच्छी लगी वह हर प्रकार की सुविधा थी तो उसने मन बना लिया की वह यही रूकेगा तभी वह देखता है कि कुछ लोगो उसी की तरफ आ रहे है, तो वह उन्हे देखने लगा वह भी उसी की तरह थे कुछ बुड़े थे तो कुछ जवान थे। फिर उन व्यक्तियों ने बताया की वह भी उसी की तरह गुफा का रहस्य जानने के लिए आये थे, और जब यह जगह अच्छी लगी तो यही रूक गए और जब तुम अन्दर आ रहे थे तब हम ही तुम्हें डराने के लिए धक्का दे रहे थे ताकि तुम इस स्थान पर न आ सकों
उधर गॉव वालो का लग रहा था कि वह युवक गायब हो गया है।
तो उनका डर और ज्यादा बढ़ गया।

हमारे साथ भी ऐसा ही होता है कि हम कुछ भी बिजनेस शुरू करने का सोचते है तो गॅाव वालो कि तरह लोग हमको डराते हैं कि वह कार्य मत करो घाटा हो जाएगा और तरह-तरह के उदाहरण देने लगते है और जब वह व्यक्ति नहीं मानता तो और बिजनेस शुरू कर देता है तो साथ वाले काम्पीटीटर उसे धक्का देते है और वह या तो पीछे चला जाता है या उन धक्को का समना कर के आगे बड़ जाता है और शिखर पर पहुच जाता है।


जीत पक्की


No comments:

Post a Comment

Sponsor